Close
दुनिया

मैक्सिको के प्रशांत तट पर 7.6 तीव्रता का भूकम्‍प आया

मैक्सिको के प्रशांत तट पर 7.6 तीव्रता का भूकम्‍प आया
  • PublishedSeptember 21, 2022

20-09-2022-मैक्सिको के मध्य प्रशांत तट के पास कल सात दशमलव छह तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले भी मैक्सिको में दो विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं। अमरीकी भूगर्भ-सर्वेक्षण के अनुसार कल के भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।