ग्रेटर मेनचेस्टर में एक महिला ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर अपने पिता की हत्या कर उन्हें दफनाने की बात कबूल की। इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने उनके घर पर पहुंचकर इसबात की पड़ताल की तो पिता की हत्या कर उन्हें दफना की बात सच निकली।एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, 63 वर्षीय महिला बारबरा कूंब्स को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें महिला के घर के बगीचे में किसी पुरुष के अवशेष मिले हैं।पुलिस अधिकारियों ने महिला के पड़ोसियों से भी इस बात की पूछताछ की है कि क्या वे किसी केनेथ कूंब्स नामक शख्स को जानते हैं जिसकी हत्या साल 2005 में हुई थी। वहीं, इस बात के सामने आने के बाद महिला के पड़ोसी पूरी तरह से चौंक गए हैंइस घटना पर पुलिस का कहना है कि वे इस हाईप्रोफशनल मामले की जांच के लिए बेहतर अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस बारे कुछ भी जानकारी है तो पुलिस से संपर्क करें।