ऑस्ट्रेलिया के एक शहर में अपने Pet को बचाने की कोशिश कर रहे शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ गई। शख्स अपने Pet को एक जहरीले सांप से बचा रहा था, इसी दौरान सांप ने शख्स को डस लिया।एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार, शख्स की उम्र 24 साल बताई जा रही है। सांप के डसने के बाद शख्स को फौरन अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।यह घटना स्थानीय समय अनुसार रात दस बजे के आसपास हुई। सांप काफी जहरीला बताया जा रहा है। शख्स की मौत के बाद आसपास के लोगों में सांप को लेकर काफी खौफ पसरा हुआ है। लोगों को डर है कि कहीं उन्हें भी जहरीले सांप शिकार न बना लें।बताते चलें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौसम की वजह से सांप अपने बिल से बाहर निकल आते हैं और कई बार वे शहरी इलाकों में घुस जाते हैं।