भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्नन अश्विन की वापसी हुई है। इस सीरीज का पहला मैच 16 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। यह सीरीज अश्विन के लिए बेहद खास होगी। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अश्विन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में गिने जाते हैं। अब तक उन्होंने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अश्विन ने अब तक 52 टेस्ट मैचों की 98 पारियों में 292 विकेट झटके हैं।टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज के पास सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट पूरे करने का अच्छा मौका है। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है। उन्होंने अपने 56वें टेस्ट मैच में 300 विकेट लेने का कारनामा किया था। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज के 6 मैचों में 38 विकेट झटके थे। लिहाजा उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7 बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया है। वहीं 26 बार 5 विकेट हासिल किए हैं।विश्व क्रिकेट में गई बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी कर रिकॉर्ड बनाया है। सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम है। इनके अलावा ये हैं वो गेंदबाज..
अश्विन के पास इस लिस्ट में टॉप करने का मौका (सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट)
1. डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध पाकिस्तान, ब्रिस्बेन में- 27 नवंबर 1981, 56वां टेस्ट
2. एम. मुरलीधरन (श्रीलंका) विरुद्ध साउथ अफ्रीका डरबन में- 26 दिसंबर 2000, 58वां टेस्ट
3. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन में- 21 फरवरी 1986, 61वां टेस्ट
4. एम मार्शल (वेस्टइंडीज) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में- 24 दिसंबर 1988, 61वां टेस्ट